जयपुर का रामगंज / शहर के 89% संक्रमित इसी इलाके के, यहां हर घर की हो रही जांच; मस्जिदों से करवाया जा रहा ऐलान
जयपुर. जयपुर का रामगंज इलाका सरकार के लिए बड़ी टेंशन बन गया है। रविवार दोपहर तक जयपुर में 338 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 300 संक्रमित रामगंज और उससे सटे इलाकों के हैं। यानी एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में। दिन बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या 200% की रफ्तार से बढ़ रही है। शनिवार को जयपुर में 80 नए केस म…